आईपीएस की भांजी को ससुराल वालों ने बनाया बंधक पुलिस ने पहुंचकर कराया मुक्त
इंटेलिजेंस के ब्यूरो के अफसर ने नौचंदी थाना पुलिस की मदद से भांजी को ससुराल वालों की कैद से कराया मुक्त
इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात आईपीएस अफसर की भांजी को बंधक बनाकर ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है | बुधवार को एसएसपी की सहायता से आईपीएस अफसर भांजी को ससुराल से बंधक मुक्त करा कर दिल्ली ले गया |
दिल्ली के रोहिणी निवासी युवती की शादी 2013 में नौचंदी थाने की सम्राट पैलेस कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी | वह अपने पिता की इकलौती बेटी है इसीलिए मायके वालों ने दामाद को बेटा बना लिया था | मायके वालों का कहना है कि घर की खरीदारी से लेकर अन्य खर्च तक उठाने की रकम देते थे | जिसके बाद भी दामाद बेटी का उत्पीड़न करता आ रहा था | पति से तंग आकर बेटी ने अलग होने का निर्णय लिया | आरोप है इसके बाद बेटी को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया | इसकी जानकारी उसने अपने मामा को दी | महिला के मामा आईपीएस अफसर है और वर्तमान में आईबी में तैनात है | महिला के मामा ने उसके ससुराल वालों से संपर्क किया | इसके बाद भी महिला के ससुराल वालों ने महिला का उत्पीड़न बंद नहीं किया | इसके बाद मामा ने प्रदेश सरकार में तैनात एक बड़े अफसर से संपर्क किया | उन्होंने एसएसपी को फोन कर उनकी मदद करने को कहा | बुधवार को पीड़िता की मां पापा और मामा अपने वकील के साथ एसएसपी से ऑफिस में मिले, और पूरे मामले से अवगत कराया | एसएसपी ने नौचंदी पुलिस को भेजकर पीड़िता को बंधक मुक्त कराने का आदेश दिया | उधर पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी अपने पिता की इकलौती बेटी है जो दिल्ली में रहने की जिद कर रही थी | इसी को लेकर दोनों में मामूली विवाद चल रहा था |
वही एसएसपी अजय साहनी का कहना है की आईपीएस अफसर की भांजी को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे वह ऑफिस में आकर उनसे मिले जिसकी शिकायत पर नौचंदी पुलिस को लगाकर उनकी भांजी को ससुराल से मायके भिजवा दिया अभी स्वजन थाने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं |