मोदीपुरम( मेरठ): गंगा को प्रदूषण होने से बचाने के लिए अब और कड़ी निगरानी की जाएगीl इसके लिए उत्तर – प्रदेश के 9 जिलों कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
मेरठ में मोदीपुरम स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार किया गया, जिसके माध्यम से उन फैक्ट्रियों और नालों की निगरानी की जाएगी जिनका पानी निकल कर नदी नालों से होते हुए गंगा तक पहुंचता है।
इस कंट्रोल रूम से क्षेत्र की हिंडन, कृष्णा, यमुना और काली नदी की निगरानी भी की जाएगी, राखी इन नदियों का पानी गंगा में जाकर ही मिलता है।इन नदी में जिन फैक्ट्रियों का दूषित जल गिरता है उनकी जांच की जाएगी, देखा जाएगा, जो पानी वह डिस्चार्ज कर रहे हैं, मानकों के अनुसार ट्रीट किया गया है या नहीं फैक्ट्री के ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवरेज की भी लगातार निगरानी होगी।
कंट्रोल रूम को अवर अभियंता एसपी सिंह की देखरेख में तैयार किया गया है इनकी जिम्मेदारी जेआरएफ राजबहादुर, धनंजय, बासु आदि की रहेगी नेशनल मिशन फाँन क्लीन गंगा के अंतर्गत यह कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
Article by – komal rani