क्राइम

नाराज दुल्हन पक्ष ने दुल्हे सहित परिजनों को बनाया बंधक

Spread the love

मुजफ्फरनगर: शहर से सटे गांव में सोमवार रात हो रही दुष्कर्म के आरोपी की शादी में पीड़िता युवती ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। नाराज दुल्हन पक्ष में शादी से इनकार करते हुए दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया।

इन घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया, मंगलवार शाम दुल्हन पक्ष से समझौते के बाद दूल्हे और उसके परिजनों को हिरासत से मुक्त किया गयाl लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया समझौता पर दूल्हा बिना शादी के ही बैरंग लौट गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के 1 मोहल्ला निवासी युवती मैं 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि गांव कसियारा निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर उससे प्रेम संबंध बनाए। आरोपी ने इस दौरान कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। आरोप है कि आरोपियों युवक ने उससे दुष्कर्म किया। फिर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।आरोप है कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस के मुताबिक जमानत पर छूटने के बाद आरोपी युवक का रिश्ता शहर से सटे 1 गांव निवासी युवती से तय हो गया, जिसकी सोमवार रात गांव में शादी थीl इसी तरह दुष्कर्म पीड़िता को इनकी भनक लग गई, जिस पर रात में पीड़िता गांव में शादी समारोह में जा पहुंची और हंगामा कर दिया।

दुष्कर्म पीड़िता की बात सुनकर दुल्हन पक्ष नाराज हो उठा और शादी से इंकार कर दूल्हे के साथ ही उसे परिजनों को भी बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन पक्ष की तहरीर आने के बाद तू ले और उसके परिजनों को विरासत में ले लिया।

दिन भर दूल्हा दुल्हन पक्ष में समझौते की कवायद चलती रही, आखिरकार मंगलवार शाम थाना परिसर में ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों को छुड़ा दिया। युवक बिना शादी के ही बैरंग लौट गया।

komal rani

Leave a Reply