Hindi मेरठ - आसपास

बिजली उपभोक्ताओ को रोजाना 4.50 लाख का झटका।

Spread the love

मेरठ” बिजली उपभोक्ताओं को दी हुई तिथि से पहले बिल जमा करने पर मिलने वाली एक रसीद को छूट पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड( पीवीवीएनएल) का बिगलिंग सॉफ्टवेयर ही गजट कर रहा है उपभोक्ताओं को रोजाना करीब साडे चार का चूना लगाया जा रहा है।
उप विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की बिजली कंपनियों का राजस्व बढ़ाने के लिए दे तिथि से पहले बिल जमा करने पर दिल राशि पर एक फीसदी की छूट देने का प्रावधान कर रखा है।
पीवीवीएनएल में इसे बिलिंग सॉफ्टवेयर में अपडेट भी किया है बिल में दे तिथि से पहले भुगतान करने पर एक फ़ीसदी कम राशि अंकित की जाती है बाद में भुगतान करने पर जो छूट बिल पर दिखाई जाती है, वह अगले बिल में एरियर के नाम पर जोड़ कर भेज दी जाती है।
औसतन एक हजार रुपए के बिल पर दस की छूट मिलती है पीवीवीएनएल के तहत आने वाले 14 जिलों मे रोजाना करीब डेढ़ लाख बिजली बिल उपभोक्ता जमा करते हैं। इसमें से करीब 30 फीसदी यानी 45 उपभोक्ताओं को छूट नहीं मिलने से 4. 50 लाख रुपए की छूट की राशि विभाग के खाते मे जा रही है अकेले मेरठ में ही छूट का करीब 40 हजार रुपया रोजाना डकारा आ जा रहा है।

Article by – komal rani

Leave a Reply