पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुछ देर में सुशांत को सिटी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया | उसके पास मोबाइल और सिम बरामद किया है |
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी वाला मैसेज आया है | यूपी 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का यह मैसेज आया है | इस बार एक नाबालिक ने डायल 112 पर मैसेज किया जिसमें योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया | सूचना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई | मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुछ देर में सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया | उसके पास मोबाइल और सिम बरामद किया है पुलिस पूछताछ में जुटी है |
आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी | यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी | इसमें लिखा गया है (सीएम) योगी को बम से मारने वाला हूं | मुसलमानों के जान के दुश्मन है वह | इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमती नगर की तरफ से थाने में एफ आई आर लिखवा दी गई थी | आईपीसी की धारा 505, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है | मामले की जांच में पुलिस की टीम लग गई है |
सख्त सुरक्षा घेरे में रहते हैं सीएम योगी
सीएम योगी बेहद सख्त सुरक्षा घेरे में रहते हैं | उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे कमांडो जवान तैनात रहते हैं ताकि कोई सेंध ना लगा सके | योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तब भी उनकी सुरक्षा बेहद सख्त रहती थी | वह हमेशा विशेष सुरक्षा घेरे में ही चलते हैं | इसके बावजूद धमकी भरे इस मैसेज को गंभीरता से लिया जा रहा है |
Article by – Preeta chauhan