Hindi

मुख्यमंत्री योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी,FIR दर्ज, हिरासत में लिया गया नाबालिक युवक

Spread the love

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुछ देर में सुशांत को सिटी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया | उसके पास मोबाइल और सिम बरामद किया है |

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी वाला मैसेज आया है | यूपी 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का यह मैसेज आया है | इस बार एक नाबालिक ने डायल 112 पर मैसेज किया जिसमें योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया | सूचना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई | मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुछ देर में सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया | उसके पास मोबाइल और सिम बरामद किया है पुलिस पूछताछ में जुटी है |

आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी | यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी | इसमें लिखा गया है (सीएम) योगी को बम से मारने वाला हूं | मुसलमानों के जान के दुश्मन है वह | इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमती नगर की तरफ से थाने में एफ आई आर लिखवा दी गई थी | आईपीसी की धारा 505, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है | मामले की जांच में पुलिस की टीम लग गई है |

सख्त सुरक्षा घेरे में रहते हैं सीएम योगी

सीएम योगी बेहद सख्त सुरक्षा घेरे में रहते हैं | उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे कमांडो जवान तैनात रहते हैं ताकि कोई सेंध ना लगा सके | योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तब भी उनकी सुरक्षा बेहद सख्त रहती थी | वह हमेशा विशेष सुरक्षा घेरे में ही चलते हैं | इसके बावजूद धमकी भरे इस मैसेज को गंभीरता से लिया जा रहा है |

Article by – Preeta chauhan

Leave a Reply