Hindi

सरकार ने और 43 चाइनीस मोबाइल एप पर बैन लगाया

Spread the love

भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 43 चीनी मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है भारत सरकार ने देश की सुरक्षा एवं अखंडता को ध्यान में रखते हुए 43 चाइनीस मोबाइल एप पर बैन लगाया है इससे भारत की संप्रभुता और अखंडता भारत की रक्षा ,सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा है। गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है

प्रतिबंधित एप्स मैं चीन के दिग्गज आईटी कंपनी अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख एप्स अली सप्लायर मोबाइल एप अलीबाबा वर्क बेंच ,अली एक्सप्रेस और अलीपे कैशियर शामिल है।

भारत और चीन के बीच कई वास्तविक नियंत्रण रेखा , LAC पर कई महीनों से जारी तनाव के बीचे सरकार ने तीसरी बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया है इसमें पहले इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय ने इस साल 29 जून को चीन के 59 मोबाइल ऐप के इस्तेमाल पर रोक लगाने की घोषणा की थी।

और 2 दिसंबर को 118 ऐप के इस्तेमाल पर भारत सरकार ने पाबंदी लगा दी गई थी आईटी कानून की धारा 69 ए के तहत इन पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत ने चीन को दिया झटका सारे चाइनीस मोबाइल पर बैन लगा दिया इस ऐप को बंद करने से चीन की अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंची है ।भारत ने जिन चाइनीस ऐप पर अब तक प्रतिबंध लगाया है वह है पब्जी, बायदू एक्सप्रेस ,एडिशन अलीपे, टेंसेंट वॉच लिस्ट ,फेसयू, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैंट टेनसेंट वेयुन,आपुस लॉन्चर प्रो ,कटकट, शेयर सेवा ,बाइश्ओमी और कैमकार्ड शामिल है 10 तो इसमें अधिक डेटिंग मोबाइल ऐप भी शामिल थे और 177 चीनी ऐप पर भारत सरकार ने पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी थी।
Shashi bagh

Leave a Reply