इस साल सभी लोगों ने कुछ ना कुछ परेशानियां तो देखी ही है। इस साल में ही ऐसी कुछ महान शख्सियत हमसे दूर हो गई जो सबके दिलो मैं राज़ करती थी। अगर आंकड़ों की बात करें तो वैसे हर साल आत्महत्या की केस आते ही रहते हैं ,पर यह साल कुछ अलग है। इस साल में आत्म हत्या के केस पिछले सालों से ज्यादा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 2020 में आत्महत्या कर ली।और हमेशा के लिए हम सभी से अलविदा कह दिया। सबसे पहले बात करते हैं सुशांत सिंह राजपूत की।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आज कौन नहीं जानता है। सब के दिलों में राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।जैसे ही अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की सूचना सभी लोग के सामने आयी तो लोग परेशान व हैरान हो गए ।क्योंकि ना तो उनकी उम्र जाने वाली थी और ना ही वो किसी बीमारी से ग्रस्त थे।जैसे ही उनकी सुसाइड का मामला दुनिया के सामने आया सब दंग रह गए।हालांकि बताया जा रहा है कि वे मानसिक रूप से परेशान थे। जिस कारण उन्होंने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली। वजह चाहे कुछ भी रही हो, पर हकीकत यह है कि 2020 ने हमसे हमारा नयाब हीरा छीन लिया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत महज़ 34 वर्ष की आयु में ही अपनी फेन्स को रोता हुआ छोड़ गए। उन की हिट फिल्में :काय पो छे,शुद्ध देसी रोमांस ,पीके,डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी,
. एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी,
राब्ता रही।
ऐसे ही एक घटना है पटना की जहां 17 साल की लड़की ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है,” कि नंबर परीक्षा में कम आए थे जिस कारण उसकी मां संगीता देवी ने उसे पढ़ाई के लिए डांटा था। इस बात से उसे मानसिक क्षति पहुंची और उसने अपने ही घर में पंखे से लटककर जान दे दी। यह 2020 वाकई निर्दई है। इसने किसी को नहीं बख्शा ये वाकई साल नही काल है।
बात करते हैं एक ऐसी शख्सियत की जिसने सभी के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है हम बात कर रहे हैं अभिनेता समीर शर्मा की। अभिनेता सनी शर्मा ने अपने ही घर में रसोई के पंखे से लटक कर 5 अगस्त की शाम मैं आत्महत्या कर ली। अभिनेता समीर शर्मा मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग मैं रहते थे।
हालांकि अभी उनके आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है और ना ही कोई नोट और ना ही कोई सुसाइड नोट उनकी डेट बॉडी के आसपास बरामद हुआ है समीर शर्मा ने tv शो काफी किये है।
जैस_सास भी कभी बहु थी,कहानी घर-घर की,लेफ्ट राइट लेफ्ट,इस प्यार को क्या नाम दूं,एक बार फिर, ‘वो रहने वाली महलों की और ‘ज्योति’।
ऐसे ही बहुत से बॉलीवुड सितारे और महान हस्तिया हमसे इस साल अलग हो गई।ये साल वाकई ही सबके लिए काल रहा है।
Article by – Rashi bansal