पिछले वर्ष नियुक्त 6 बेसिक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसका कारण जम्मू एंड कश्मीर यूनिवर्सिटी से प्राप्त 2 वर्षीय बीएड डिग्री का अमान्य होना बताया जा रहा है।
पिछले महीने ही इन्हें नोटिस भेजकर इन से जवाब मांगा गया था लेकिन कोई जवाब ना देने के कारण इनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
पिछले वर्ष 68500 बेसिक स्कूलों में सहायक अधिकारियों के पदों पर जो भर्ती हुई थी। उसमें यह सभी 6 सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्त हुए थे।
यह सभी जम्मू एंड कश्मीर यूनिवर्सिटी से प्राप्त 2 वर्षीय डीएल की डिग्री लगाकर नियुक्त हुए थे लेकिन इनकी डिग्री उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 शैक्षिक अहर्ता के विपरीत मिली। जिसके बाद इन सभी 6 शिक्षकों को 18 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया और कार्यालय बुलाया गया शिक्षक शिक्षकों की तरफ से कोई जवाब ना आने के कारण जनपदीय चयन समिति ने शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया।
जो लोग बर्खास्त हुए हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
मोनिका, अनुज चौधरी, सुनीता रानी, श्रीकांत, रोहिताश, रुचि चौहान।