Aaj up Gate per Hogi kisano ki mahapanchayat : यूपी गेट पर बुधवार को किसानों की महापंचायत का ऐलान किया गया किसानों ने इस पंचायत को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है वहीं प्रशासन भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की
Aaj up Gate per Hogi kisano ki mahapanchayat : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि बुधवार को सरकार से बातचीत होगी तथा उसमें हिस्सा लेने के लिए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दिल्ली जाएंगे और यहां पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अगुवाई में दोपहर 12:00 बजे महापंचायत होगी। जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से किसान आ रहे हैं जिसमें उत्तराखंड के भी विभिन्न जिलों के किसान आएंगे । उन्होंने कहा कि इसमें खाप अध्यक्ष भी शामिल होंगे महापंचायत की पूरी तैयारी हो चुकी है।
Aaj up Gate per Hogi kisano ki mahapanchayat : अधिकारियों ने नेताओं से की वार्ता
जिला अधिकारी अजय पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मंगलवार दोपहर में यूपी गेट पहुंचे। उन्होंने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की अच्छे से जांच की क्योंकि इस महापंचायत में कई जिलों से किसानों की आने की संभावना है।
Aaj up Gate per Hogi kisano ki mahapanchayat : इस बीच किसानों ने दोपहर में दिल्ली बैरिकेड तक ट्रैक्टर रैली निकाली साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं 11 किसान 28 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे रहे और इसमें 30 ट्रैक्टर शामिल हुए उस पर लादकर किसान दिल्ली के बैरिकेड तक गए । एक किसान तो दूल्हे के वेश में रैली में शामिल हुआ इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर पर तेज ध्वनि में गाने बजाएं और स्टंट किया तथा एक-एक ट्रेक्टर पर 10 व 12 किसान सवार रहे इससे हादसे की संभावना बनी रही तथा किसानों ने इस महापंचायत को अपने पक्ष में करने की पूरी तैयारी कर रखी है।
Shashi bagh