देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे रोकना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। अब ऐसे में सरकार कोरोना टेस्ट पर भी तेजी से ध्यान दे रही है
कुछ राज्य की सरकारों ने तो यह ऐलान भी कर दिया है, ” कि अब कोरोना टेस्ट घर-घर जाकर किये जाएंगे। लेकिन पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 2 दिन में आती थी, पर अब ऐसा नहीं होगा।
बता दे, “कि अब कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के नतीजे 90 मिनट में ही आपके हाथ में आ जाएंगे। जी हा कोरोना टेस्ट की जांच की रिपोर्ट अब 90 मिनट में ही आ जाएगी। इसको लेकर टाटा ने एक कोरोना टेस्ट किट लांच की है। इस बेहतरीन कोरोना किट की एक खास बात यह भी है, कि इसमें जांच कराने में किसी भी प्रकार की मुश्किल का मरीज को सामना नहीं करना पड़ता। और आसानी से ही उसका टेस्ट कुछ ही मिनटों में हो हो जाता है। जिसके चलते 90 मिनट में मरीज के हाथ में उसकी खुद की रिपोर्ट भी आ जाएगी।
अगर बात करें अब तक की सबसे तेज टेस्ट किट की तो उसमें सबसे पहले नाम आरटी -पीसीआ का नाम आता है जिसके नतीजे कई घंटों में आते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा टाटा द्वारा लांच की गई करो कोरोना टेस्ट किट के जरिए अब 90 मिनट में ही नतीजे आपके हाथ में होंगे।
बता दें, ” कि इस किट को सरकार की अनुमति भी मिल गई है
Article by – Rashi bansal