एंटरटेनमेंट

‘अभय’ के तीसरे सीजन पर काम शुरु-

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपने अब तक के फिल्म करियर मैं काफी हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राजा हिंदुस्तानी से की थी। कुणाल ने जख्म, भाई हम हैं राही प्यार के , दुश्मन, ढोल गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ उन्होंने पिछले साल वेब सीरीज अभय के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कमाल की एंट्री की थी। और लोगों ने शो के पहले सीजन को काफी पसंद किया था। पहले सीजन की कामयाबी के बाद दूसरा सीजन इस साल अगस्त में में रिलीज हो गया था।जानकारी के अनुसार अब अभय के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है।

क्या था पिछले 2 सीजन में-

Zee5 के पहले सीजन की बात करें तो कुणाल ने इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर अभय प्रताप सिंह की भूमिका निभाई थी। पहले सीजन में अभय लखनऊ के गांव चिंथारी के दो लापता बच्चों रघु और पूजा को बचाया था। किडनैपर्स के साथ-साथ अभय को अपने अंदर के शैतान से मुकाबला करना था। अगर बात दूसरे सीजन की करें तो इसमें अभय का सामना एक खूंखार क्रिमिनल से होता है(खूंखार क्रिमिनल का राम कपूर ने किया है) दूसरा सीजन खत्म होने के बाद अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।
अगर बात सीरीज की कास्ट की करें तो पहले सीजन में कुणाल खेमू के अलावा दीपक तिजोरी और ऋतुराज सिंह आदि एक्टर थे। वहीं दूसरे सीजन में राम कपूर चंकी पांडे, बिदिता बेग, आशा नेगी, राघव जुयल, निधि सिंह और शान कक्कर नजर आए थे।

Aradhya chaudhary

Leave a Reply