बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव जिस घड़ी का 9 महीने से इंतजार कर रही थी। आखिर कार वह खूबसूरत लम्हा आ ही गया। अमृता ने रविवार को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। उन्होंने यह खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करी।
आपको बता दें कि अमृता ने 7 साल RJ अनमोल को डेट किया था। और फिर उन्होंने 2016 में RJ अनमोल से शादी कर ली थी। शादी के 4 साल बाद अमृता ने रविवार को एक बेबी बॉय को जन्म दिया। दोनों कपल्स ने यह खुशखबरी शेर की और जैसे ही सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज़ वायरल हुई। तो इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज और फैंस ने अमृता और अनमोल को बधाइयां दी बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा काफी लंबे समय के बाद सबसे बड़ी खुशखबरी
अमृता राव और RJ अनमोल को उनके बच्चे के जन्म पर बहुत-बहुत बधाई
आपको बता दें कि अमृता अपनी प्रेगनेंसी टाइम को काफी इंजॉय करती नजर आई थी। प्रेगनेंसी के दौरान अमृता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी। और आए दिन अमृता अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी बेबी बंप को फ्लान्ट करती नजर आती थी।
कुछ समय पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में अमृता ने प्रेगनेंसी को लेकर काफी बातें बताई थी।अमृता ने अपने दिल की फीलिंग शेयर करते हुए कहा था।”मैंने सुना है कि हर कुछ महीने मैं बच्चे एक बदलाव के दौर से गुजरते हैं। इस दौरान आप हमेशा उनमे कुछ नई चीजें देखते हैं। हां मैं मदरहुड के आईडीए को लेकर नर्वस महसूस कर रही हूं।लेकिन मैं उसका कहावत में भरोसा रखती हूं कि जब आप अपने बच्चे का चेहरा देखती हैं तो आपके अंदर की मां खुद ही जाग जाती है। मैं बेबी के साथ दोस्ती करके लाइफ में उसके साथ आगे बढ़ना चाहती हूं।”
अमृता ने शेयर की अपनी लव स्टोरी
अमृता ने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे RJ अनमोल को अपने दिल दे बैठी थी। उन्होंने बताया था कि वह अनमोल से उनके रेडियो स्टेशन पर एक इंटरव्यू के लिए मिली थी। हम उस मीटिंग के बाद दोस्त बन गए और हमारे बीच काफी कंफर्ट लेवल बन गया। मैंने बहुत कम उम्र से ही अपने जिंदगी में काफी लोगों के साथ बातचीत की भी है।तो मेरे लिए यह समझना काफी आसान था कि वह बाकी सब से अलग है। उनकी पॉजिटिविटी वास्तविकता और परिवारिक संस्कार ना जाने कब मुझे उनके करीब ले आए।
हाल ही में 19 अक्टूबर को अमृता ने पति अनमोल के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की थी।जिसमें बेबी बम प्लांट करती हुई नजर आ रही थी।तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था-“आपके लिए यह दसवां महीना है लेकिन हमारे लिए यह नौवां महीना है आश्चर्य- आश्चर्य”।
अनमोल और मैं अभी नौवें महीने में ही हैं। इस खुशखबरी को मैं अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। पर यही सच है कि बेबी जल्द आ रहा है।मेरे और मेरे परिवार के लिए यह एक रोमांचक यात्रा है।RJ अनमोल और आप सभी को धन्यवाद। #baby #2020 mom # 2020 parents.