एंटरटेनमेंट

क्यों और किस से मांगी अंकिता लोखंडे ने माफी? पोस्ट शेयर कर दर्द किया बयां-

Spread the love
IMAGE SOURCE-GOOGLE

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से चर्चा में थी। अंकिता बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय देती देखी है। इस मुश्किल वक्त में अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन उनका साथ देते नजर आए। विक्की के सपोर्ट पर अब अंकिता को प्यार आ रहा है। उन्होंने विक्की के लिए एक बहुत प्यारी पोस्ट शेयर की विक्की के साथ ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देख कर मेरे जेहन में आती है। वह यह कि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त ,पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा।
हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक यू , मेरी सारी परेशानियों को अपना बनाने के लिए थैंक यू , जब भी मुझे जरूरत थी तब मेरा साथ देने के लिए थैंक यू , मेरे सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए थैंक यू सबसे जरूरी थैंक यू मुझे और मेरे परिस्थितियों को समझने के लिए।
इसी के साथ अंकिता ने पोस्ट में आगे लिखते हुए विक्की से एक बात पर माफी मांगी है। उन्होंने आगे लिखा मेरी वजह से तुम्हें आलोचनाएं सहनी पड़ी जिसके तुम हकदार भी नहीं थे। उसके लिए सॉरी। शब्द कम पड़ जाते हैं यह बॉन्ड शानदार है ।आई लव यू
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद अंकिता काफी टूट गई थी। इस हालत में उन्हें हौसला रखते हुए सुशांत की बहनों और परिवार को हौसला दिया और उस वक्त अंकिता का सहारा उनके बॉयफ्रेंड विक्की बने थे।

IMAGE SOURCE-GOOGLE

किसने कहा अंकिता को सुशांत की विधवा

जैसा कि आप जानते हैं कि अंकिता सुशांत की मौत से काफी टूट चुकी थी।तभी रिया चक्रवर्ती ने अंकिता के बारे में काफी कुछ बोला रिया ने अंकिता को यह कह दिया कि वह क्यों सुशांत की विधवा बन रही है। रिया के इस कमेंट पर सुशांत की बहनों ने बहुत ही करारा जवाब दिया था।
काफी टूटने के बाद अंकिता फिर से संभल गई है।आजकल वह सोशल मीडिया पर अपने काफी पिक शेयर कर रही है। वही लॉकडाउन में अंकिता ने एक बहुत ही क्यूट पिक शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी गोद में दो बच्चे लिए हुए हैं । दरअसल यह बच्चे विक्की की बहन के जुड़वा बच्चे हैं। आए दिन अंकिता अपनी पिक शेयर करती रहती है‌।जिन पिक्स को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

Leave a Reply