मेरठ - आसपास

Ansal town मे 11वीं मंजिल से गिरी छात्रा मौके पर ही मौत।

Spread the love

जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है लोग दिवाली की तैयारियों में जुट रहे हैं चाहे बात खरीदारी की हो या घर की साफ सफाई और सजाने की। Ansal Town कॉलोनी में 11वीं मंजिल में एक छात्रा झालर लगा रही थी। तभी अचानक से छात्र का पैर फिसल गया और वह 11वीं मंजिल से नीचे गिर गई गिरते ही छात्र के हाथ व पैर की हड्डी टूट गई और नाक से खून बहने लगा और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

कॉलोनी के लोगों ने सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित किया और शव को मर्चरी भेजा यह Ansal Town के सी ब्लॉक में संजीव का पूरा परिवार रहता है छात्रा के पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और माता जी बरेली के सरकारी स्कूल में टीचर है। छात्रा सोनीपत के स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रही थी वह दीपावली की छुट्टी में घर आई थी। दीपावली मनाने के लिए छात्रा त्योहार मनाने घर आई थी लेकिन इन खुशियों पर मातम छा गया माता-पिता बहुत रो रहे लेकिन पड़ोसी और पुलिस वालों ने पूरे परिवार को सांत्वना दिया।

Article by – shashi bagh

Leave a Reply