राजनीती क्राइम

हत्या पर हो रही राजनीति, घटनास्थल पर भिड़े संगीत सोम और अतुल प्रधान के समर्थक।

Spread the love
Image Source-google

मंगलवार को कोचिंग सेंटर संचालक सोनू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने भांजे के साथ निभाना जा रहे थे और सरकोजी गांव के रहने वाले थे। सुबह 8:00 बजे करीब फलावदा में पिलाना गांव के पास स्कूटी सवार दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

पुलिस के 1 घंटे देरी पर पहुंचने के कारण छात्रों में गुस्सा भड़क गया और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया एसपी देहात और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन को देखते हुए पीएसी और आर आर एस को भी लगाना पड़ गया।

ग्रामीण और कोचिंग सेंटर के छात्र वारदात की सूचना सुनते ही मौके पर पहुंच गए। एक और से मौके पर ही अतुल प्रधान के समर्थक पहुंच गए। अतुल प्रधान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मौके पर नारेबाजी करते हुए खुलासे की मांग की और प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साध दिया।

image source google

दूसरी तरफ से संगीत सोम समर्थक आकाश भी अन्य और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गया। आकाश इसी इलाके से जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ चुका है। आकाश ने कहा कि पुलिस इस पर काम कर रही है और जल्द से जल्द खुलासा कर देगी और हंगामा बंद कर जाम खोलने की मांग की।जिस पर अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने और समर्थकों के साथ डीएम और एसएसपी को मौके पर बुलाने की बात कही जिस पर दोनों पक्ष भिड़ गए और कहा सुनी हो गई।

Image source google

स्थानीय लोगों ने हत्या पर राजनीति करने को लेकर विरोध जताया और कहां कि जो भी पुलिस प्रशासन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उनसे बात करके इस समस्या का समाधान निकाला जाए जिसके बाद एसडीएम सरधना अखबार, एसपी देहात अवनीश पांडेऔर सीओ उदय प्रताप सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द केस का खुलासा होगा।

Leave a Reply