उत्तर प्रदेश में तो मानो बदमाशों का राज ही चल रहा है ।योगिराज में बदमाशों के एनकाउंटर होने के बाद भी बदमाश अपना बेखौफ अपराध कर रहे है । एक ऐसा ही मामला बड़ौत में देखने को मिला जंहा बाइक सवार बदमाशों ने युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
बताते चले कि 25 वर्षीय शिवम उर्फ फोर्ड निवासी ग्राम बावली (बड़ौत) कल शाम बाजार से घर के लिये कुछ सामान लेने निकला था। सामान लेकर वो वापस अपने गांव बावली के लौट ही रहा था कि पीछे से आई बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ बहस के बाद एक बदमाश ने शिवम पर देशी तमंचे से गोली चला दी जिससे शिवम नीचे गिर गया ।लेकिन बदमाश तो शिवम को मारने के उद्देश्य से ही आये थे जिससे बदमाशों ने शिवम पर एक के बाद एक तीन गोलियां ओर चला दी ।इससे शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । जिसे देखकर बाइक सवार बदमाश तुरन्त फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने लोकल पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे एएसपी मनीष मिश्रा ने वारदात को देखते हुए किसी पुरानी रंजिश का मामला बताया । कुछ दिनों पहले किसी झगड़े में शिवम उर्फ फोर्ड का नाम भी सामने आया था जिसकी विडीयो भी वायरल भी हुई थी।
एएसपी ने शिवम के परिजनों को आश्वासन दी कि बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।।
Article by – Thakur anuj soam