भाजपा नेता से अभद्रता करना एक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया । नोबत यह आई कि उन्हें लाइन हाजिर होना पड़ा।
बताते चलें कि बीते 11 नवम्बर को कंकर खेड़ा थाने के बतजेवरा गांव का कोई प्लॉट का विवाद थाने में पहुँचा जिसमे गांव के ही सोनू को हिरासत में ले लिया गया। सोनू के पक्ष में भाजपा मंडल अध्यक्ष(दौराला) रवि बतजेवरा सोनू को छुड़ाने कंकर खेड़ा थाने जा पहुँचे। वँहा रवि की बात क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र प्रसाद से हुई । मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर ने अपनी वर्दी का जोर दिखाते हुए रवि बतजेवरा से अभद्रता करने लगे ।रवि ने जब इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने रवि के साथ मारपीट करते हुए रवि के कपड़े फाड् दिये । रवि बतजेवरा ने जिलाध्यक्ष अनुज राठी जी से इंस्पेक्टर से फोन पर बात करानी चाही तो इंस्पेक्टर ने जिलाध्यक्ष पर भी अपना जोर दिखाकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया । इससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह मामले को वंही शांत करा दिया गया।
लेकिन गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इस मामले की जानकारी सरधना विधायक ठा. संगीत सोम जी को दी। अपने कार्यकर्ताओं के साथ बत्तमीजी की खबर सुनकर विधायक जी ने तुरन्त एएसपी से बात करके मामले से अवगत कराया। इसपर एएसपी ने मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए एक जांच बैठाई जिसमे क्राइम इंस्पेक्टर दोषी ठहराया गया।
इससे एएसपी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को तुरन्त लाइन हाजिर कर दिया।
Article by – Thakur anuj soam