हरियाणा की सरकार ने एक बेहतरीन फैसला लिया है। इसके अंतर्गत यह साफ कर दिया गया है, की हरियाणे की जेलों में पड़ी बंजर जमीनों को अब एक अच्छे ढंग से इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने यह फैसला बहुत ही सोच समझ कर लिया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने यह साफ कर दिया है, ” कि जेलों में जो बंजर जमीन पड़ी है अब उस पर प्राकृतिक खेती तो की जाएगी, उसके अलावा भी खाली पड़ी जमीनों को गौशाला में बदल दिया जाएगा।
बता दें कि इन गौशालाओं की देखभाल व सेवा जेल में बंद कैदी करेंगे। जिसके चलते उन्हें सजा के साथ-साथ उन्हें पुण्य भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से पुलिस प्रशासन बहुत ही खुश है। बंजर पड़ी जमीनों को गौशाला में बदलने से सरकार को दो प्रकार के लाभ मिलेंगे_ जिसके चलते जेल में बंद कैदी भी गाय माता की सेवा करने में व्यस्त रहेंगे और सड़कों पर घूमते बेचारी गायों को भी जेल की बंजर जमीनों पर सहारा व ठिकाना मिलेगा।
बता दें कि गाय की सेवा से जो दूध प्राप्त होगा वह दूध जेल में इस्तेमाल होने के बाद बेचा भी जा सकता है।
Rashi bansal