योगी सरकार उधोग चलाने के लिए के लिये जमीन तलाश रही है तो वहीं मेरठ के परतापुर में भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा जमायें बैठे है।
इसके खिलाफ कुछ दिन पहले सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी ने मुख्यमंत्री जी को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन की ढील समझो या कोई और कारण।
जिससे भूमाफिया बेफिक्र बैठे है।
इन सब को देखते हुए मेरठ दक्षिणी विधायक सोमेंद्र तोमर जी ने फिर भूमाफिया के खिलाफ कदम उठाया।
शनिवार को विधायक जी इस बारे मे स्वंय DM ऑफिस जाकर जिलाधिकारी जी से बात की ।और जल्द से जल्द भूमाफिया पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए।
विधायक जी ने बताया कि परतापुर के ग्राम मलियाना में बहुत सी सरकारी बंजर भूमि खाली पड़ी है । परतापुर इंटरचेंज के निर्माण को लेकर उसके आस पास की जमीन की कीमत भी आसमान छूने लगी है ।जिसे देखकर भूमाफिया भी चौकने हो गए है और वँहा की सरकारी जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया है ।किसी ने तो सरकारी जमीन पर स्टेडियम बना कर कमाई भी शुरू कर दी है।
विधायक जी ने डी.एम बालाजी को बताया कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में उन्होंने मलियाना के भूमाफिया की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कढा कदम नही उठा रही है।
डी. एम बालाजी ने विधायक सोमेंद्र तोमर जी को हफ्ते भर का आश्वासन दिया और कहा कि इन 7 दिनों में वे भूमाफिया पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त करायेंगे।
Article by – Thakur anuj soam