भाजपा के एक विधायक ने कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन और केबीसी शो के निर्माता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि भाजपा नेता का कहना है, ” कि इस शो के दौरान कुछ ऐसा सवाल पूछा गया जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची, इसीलिए मैं चाहता हूं कि कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन और इस शो के निर्माता पर कार्यवाही की जाए।

बता दें कि ओसा से भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने पुलिस अध्यक्ष निखिल पिंगले को आवेदन लिखा और कहा, “कि मैं कौन बनेगा करोड़पति शो से सहमत नहीं हूं। शुक्रवार को कर्मवीर विशेष एपिसोड के चलते कुछ ऐसे प्रश्न किए गए जिससे लोगों की भावनाएं जुडी थी जो पूर्णता गलत है। अतः मैं चाहता हूं कि इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, साथ ही साथ उन्होंने अपने 2 पन्नों के आवेदन में यह भी कहा, ” कि कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड के साथ हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हिंदू और बौद्ध धर्म के बीच भेदभाव का भी यहां प्रयास दिखा रहा है।
बता दें कि शुक्रवार के विशेष एपिसोड में समाज के कार्यकर्ता और उनके साथी अभिनेता अनूप सोनी आए थे। जिसके चलते उनसे अमिताभ बच्चन द्वारा 6.40लाख रुपए का एक प्रश्न पूछा गया।
यह प्रश्न कुछ इस प्रकार था __
25 दिसंबर 1927 को डॉ भीमराव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने इनमें से किस पुस्तक की प्रतियों को जलाया था?
जिसके लिए उन्हें चार विकल्प दिए गए थे जिसमें विष्णु पुराण, भागवत गीता, और मनुस्मृति आदि विकल्प थे।
अमिताभ बच्चन इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा'” कि 1927 में अंबेडकर ने हिंदू धर्म के विशेष मनुस्मृति की आलोचना की थी और इसकी प्रतियों को जला दिया था। अमिताभ बच्चन का कहना था, ” कि इस ग्रंथ में छुआछूत, वैचारिक रूप से भेदभाव का समर्थन था। जिसके चलते भाजपा नेता अभिमन्यु पवार को यह बात गलत लगी और उन्होंने अपनी शिकायत करते हुए यह साफ तौर पर कहा, ” कि शो में किसी भी प्रकार का इस तरह से प्रश्न नहीं पूछना पूछा जाना चाहिए। जिसमें धर्म बीच में आता हो यह लोगों की भावनाओं को आहत करता है, जो कि गलत है।
Article by – Rashi bansal