एंटरटेनमेंट

बनारसी व सिल्क साड़ियों का त्योहारों पर जमेगा रंग।

Spread the love

त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है। जिसमें लोग किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहते, खास तौर पर त्योहारों की रौनक महिलाएं। इस बीच बाजारों में बनारसी साड़ी व सिल्क की साड़ियों का भंडार आया है। एक से एक रंग बिरंगी पारंपरिक और खूबसूरत साड़ियां बाजार में उपलब्ध है। जो महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। अगर बात त्योहारों की करें तो करवा चौथ की तैयारी महिलाओं ने शुरू कर दी है। जिसके चलते बाजारों ने भी अपनी कमर कस ली हैऔर बाजार में महिलाओं के लिए एक से एक खूबसूरत साड़ियां उपलब्ध कराई गई है। जिसमें हाथ की कारीगरी का विदेश ध्यान रखा गया है। बाजार में परिधानों के पास एक से एक खूबसूरत साड़ियां मौजूद है। जिसमें_ बनारसी साड़ियां, सिल्क की साड़ियां, लहंगा, सूट शामिल है।

अगर बात यहां पर अविवाहित लड़कियों की करें जो पारंपरिक रूप से साड़ियां पहनना पसंद करती हैतो उनके लिए भी बाजार में विशेष ध्यान रखा गया है। उनके लिए भी हाथ से तैयार की गई साड़ी मौजूद है। जिसमें लाइट वर्क हुआ हुआ है, और हल्की है। जिसमें नव विवाहित महिलाएं बेहद खूबसूरत लगेगी, उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए बाजार में इस तरह की साड़ी भी मौजूद है।
त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है जिसके चलते बाजारों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। अगर बात करें पिछले साल की तो सितंबर अक्टूबर के आंकड़े अनुसार बाजार में परिधानों कारोबार का सिलसिला 80 करोड रुपए का था। जो कि इस साल सितंबर अक्टूबर में 50 करोड़ का हो गया है और आगामी यानी दिवाली और शादी के सीजन पर यह आंकड़ा 100 करोड रुपए तक का पहुंच जाएगा। जो कि पिछले साल से 70 करोड रुपए अधिक है।

महिलाओं का खूब दिल मचला दक्षिण भारतीय व बनारसी सिल्क की साड़ियों पर।

वैसे तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि महिलाओं को पारंपरिक लुक बहुत पसंद आता है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत भी लगती है। और अगर उसमें दक्षिण भारतीय और बनारसी साड़ी का लुक दे दिया जाए तो क्या कहना
अगर इस साल की बात करें तो महिलाओं को दक्षिण भारतीय बनारसी सिल्क की साड़ियां बेहद पसंद आ रही है। जिसके चलते वह बाजार में भी इसी चीज की मांग कर रही है।

इशिका ने बताया कि, उन्हें सिल्क व बनारसी साड़ियां इसलिए पसंद है, क्योंकि इन साड़ियों की एक खासियत है। इन साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता, और हमेशा सदाबहार ही रहता है। इन्हें हर मौके पर पहनकर जाया जा सकता है। और इन मे स्टाइलिश लुक हमेशा रहता है। बता दे बनारसी सिल्क की साड़ियों की कीमत 1 हज़ार से 1लाख तक की है

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply