Britain
मेरठ - आसपास Hindi

Britain ka virus kahi meerut Mai to nhi – ब्रिटेन का वायरस कहीं मेरठ में तो नहीं

Spread the love

Britain ka virus kahi meerut Mai to nhi – जहां पूरी दुनिया को कोरोना ने परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी खबर यह सामने आई है कि ब्रिटेन में भी कोरोना का नया वायरस देखने को मिला है बताया जा रहा है कि यह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है जिस के लक्षण ब्रिटेन में देखने को मिले हैं।


हालांकि इस वायरस को रोकने के लिए और यह ज्यादा अन्य देशों में ना फैले इसके लिए सभी देशों ने लगभग अपनी ब्रिटेन से आने जाने वाली सभी फ्लाइट को बंद कर दिया है।


बता दें कि इस वायरस की जड़ तक पहुंचने के लिए काफी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई है, अब ऐसे खतरनाक माहौल में खबर यह सामने आई है कि मेरठ के 12 लोग ब्रिटेन गए थे जो अब लौट आए हैं। अब ऐसे में भारत और खासकर मेरठ खौफ के माहौल में जी रहा है कि कहीं इन 12 लोगों में वह वायरस तो नहीं जिसने अभी-अभी ब्रिटेन में दस्तक दी है।

बता दें कि शासन स्तर को यह जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस कदम पर तुरंत एक्शन लिया है और यह जानकारी आगे स्वास्थ्य विभाग को दी है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी 12 लोगों को ट्रेस कर लिया है। इन सभी 12 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की।
बता दें कि सभी की एंटीजन जांच नेगेटिव आई है लेकिन सावधानी को बरसते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक और जांच करवाई है जिसकी रिपोर्ट जल्दी आएगी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी 12 लोगों की आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेज दिए हैं

सूत्रों अनुसार यह पता चला है कि शासन के पास बाहर से आने जाने वालों की एक सूची थी जिसमें उन सभी 12 लोगों का डेटा है जो ब्रिटेन से मेरठ आए हैं सूची के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि जितने लोग भारत से बाहर गए थे या अन्य देशों से भारत आए हैं वह कौन है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी 12 लोगों को ट्रेस कर लिया है और उनके सैंपल ले लिए हैं बता दें कि ब्रिटेन से आने वाले 12 लोगों में 10 लोग मेरठ में ही रहते हैं जबकि अन्य 2 लोग मेरठ से बाहर जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार जो 2 लोग बाहर गए हैं उनमें से एक रोहतक है तो दूसरा देहरादून हालांकि सर्विलांस टीम ने उन्हें संपर्क में लेकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें 28 दिनों तक सर्विलांस में रहना होगा सभी के सैंपल rt-pcr जांच के लिए इकट्ठे कर लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है उसके बाद ही साफ होगा कि मेरठ कितना खतरे से बाहर है

Leave a Reply