राजनीती Hindi

परिवार समेत MLC के शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त।

Spread the love

बात बीते वर्ष 13 दिसंबर 2019 की है जब सहारनपुर के तत्कालीन डीएम ने बसपा एमएलसी और उनके परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए। जिसके बाद एमएलसी और उनके परिवार के सदस्यों ने अदालत में डीएम के आदेश को चुनौती दी थी।

इन सभी के हुए थे लाइसेंस निरस्त – बसपा एमएलसी महमूद अली और उनकी पत्नी शमीम राणा के नाम पर शस्त्र लाइसेंस थे। साथ ही उनके बड़े भाई पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनकी पत्नी हमीदा बेगम और बेटे मोहम्मद जावेद के नाम पर भी शस्त्र लाइसेंस थे।

डीएम को अदालत में चुनौती देने के बाद भी बसपा के एमएलसी महमूद अली और उनके बड़े भाई पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम नहीं हुई। इस चुनौती की सुनवाई कमिश्नर संजय कुमार की अदालत में हुई। कमिश्नर ने डीएम के आदेश को सही ठहराते हुए शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के आदेश दिए।

बता दें शस्त्र लाइसेंस के निरस्त होने का कारण एमएलसी के खिलाफ कायम मुकदमों को बताया गया था।

Leave a Reply