राजनीती

उपचुनाव में कोरोना से बिना डरे भारी मतदान।

Spread the love

मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के साथ बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। जिसका मतदान प्रतिशत 52.56 रहा। देखा जाए तो यह मतदान का प्रतिशत बहुत कम है। पर कोरोना के लिहाज से यह एक भारी मतदान माना जा सकता है। मतदान के लिए कुल 589 बूथ बनाए गए थे।

मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरती गई। किसी को भी थर्मल स्क्रीनिंग के बिना बूथ में प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। बाहरी पहले ग्लव्स दिए गए उसके बाद ही ईवीएम का बटन दबाने दिया गया। सभी कर्मचारी मास्क पहने हुए थे और सभी मतदाता भी मास्क लगाकर ही मतदान करने आ रहे थे साथ ही लोग सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते नजर आ रहे थे। कोरोना के कारण सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन किया गया।

कई जगह पर फर्जी वोटिंग को लेकर और वोटिंग रोकने को लेकर कंट्रोल रूम मैं शिकायत पर की गई पर मतदान शांतिपूर्ण हो गया और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Image source google

बुलंदशहर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि “मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है और ईवीएम को डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रख दया गया है। पुलिस बल ईवीएम की सुरक्षा में तैनात हैं”।

बुलंदशहर एसएसपी ने भी कहा कि “शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ मतदान हुआ और सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं”।

Leave a Reply