शामली: CDO शंभू नाथ तिवारी ने ड्राईटेक होम राशन वितरण के संबंध में गठित जिला निगरानी समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक ली, उन्होंने कहा कि अब अगले 2 वर्षों तक स्वयं सहायता समूह द्वारा केवल सूखा राशन वितरण किया जाएगा।
शुक्रवार को कल कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुखाराम वितरण किया जा रहा है, बाल विकास विभाग की ओर कार्यक्रम में सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन कार्यक्रम में लाभार्थी 6 माह से 3 वर्ष तक, 3 वर्षे से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियां लाभार्थी समूह को वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थ की मात्रा तथा कलरकोड आदि के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर सीडीपीओ, बीबीएम, सभी खंड विकास अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षण के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए शत – प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आपूर्ति 3 विभागों की भूमिका है।
खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कोटेदार के माध्यम से गेहूं एवं चावल की आपूर्ति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से स्व सहायता समूह के माध्यम से दाल का क्रय करने, प्रादेशिक को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से देसी घी एवं मिल्क पाउडर की आपूर्ति की जाएगी।
प्रत्येक महासंघ सहायता समूह लाभार्थियों की संख्या अनुसार गेहूं, चावल को राशन की दुकान से प्राप्त करेंगेl दाल को स्थानीय स्तर पर स्वंय सहायता समूह द्वारा क्रय किया जाएगाl सभी खाघान्ना स्वंय सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाया जाएगा।
कोविड-19 के प्रोटोकोल को दृष्टिगत सूखा राशन का घर-घर वितरण किया जा रहा है, वर्तमान में 70% खाघान्ना का वितरण किया जा चुका है।
Article by – komal rani