अंतरराष्ट्रीय

कोमा के एक मरीज को चिकन का नाम सुन आया होश: ताइवान

Spread the love

खाने का नाम सुनकर तो अच्छे अच्छों की जीभ लब लबा जाती है। ऊपर से खाना लज़ीज़ हो तो उसे कोन खाना पसंद नहीं करेगा, खासतौर पर वो खाना जो आपका पसंदीदा हो ऐसे खाने का नाम सुनकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। और बेहोश इंसान को भी होश आ जाएगा।

ऐसा ही मामला सामने आया है जो कि ताइवान का है जिसे आप सुनकर वाकई हैरान हो जाएंगे।जी हां ताइवान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ऐसा मामला सामने आया है जो वाकई आठवां अजूबा है।

बता दें कि 18 वर्ष के एक युवक 62 दिनों से कोमा में थे। इस युवक का नाम चियु है। रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है, “कि इस युवक को सड़क दुर्घटना में भयंकर चोट लगी थी। जिसके चलते इस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरो ने काफी मेहनत कर इन्हें ठीक करने की कोशिश भी की लेकिन वह नाकाम रहे और यह व्यक्ति कोमा में चला गया।

यह व्यक्ति करीब 2 महीने कोमा मे रहा इस बीच अस्पताल में इनके बड़े भाई ने वहीं अपने छोटे भाई की देखरेख की।
बता दें कि चियु के बड़े भाई ने ऐसे ही मजाक में अपने छोटे भाई से कहा कि भाई मैं तुम्हारा पसंदीदा चिकन फिलेट खाने जा रहा हूं। क्या तुम भी खाना पसंद करोगे?
बस इतना बड़े भाई ने कहा ही था कि छोटा भाई एकदम उठ खड़ा हुआ मनो वह कोमा में गया ही नहीं था अब चियु के परिवार वाले बहुत खुश हैं कि उसे 2 महीने बाद होश आ गया है।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply