जैसे जैसे एमएलसी स्नातक चुनाव निकट आ रहे है ,वैसे ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिये बैठक कर सभी को मतदान के लिये जागरूक कर रहे है।
वंही आज सरधना के रामलीला ग्राउंड में एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक चुनाव को लेकर सरधना देहात एवं सरधना नगर मंडल की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम, एमएलसी शिक्षक संयोजक ओमप्रकाश पाल जी, एमएलसी स्नातक संयोजक संजीव कुमार जी, सरधना देहात से अध्यक्ष मोन्टी सोम जी एवं सरधना नगर से अध्यक्ष राजीव जैन एवं क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें माननीय विधायक जी ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुट होकर एवं टोलियां बनाकर काम करने की नीतियों के बारे में चर्चा की तथा आगामी एमएलसी चुनाव को जिताने के लिए पार्टी ने रणनीति बनाई।
Article by – Thakur anuj soam