देश में कोरोना का खतरा लगातार जारी है, जिसके चलते लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 4 महीने स्कूल, कॉलेज बंद होने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए विद्यालयों के द्वार खुल गए हैं
लेकिन कोरोना बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक किसी में भेदभाव नहीं करता, जिसके चलते मेरठ के बीके महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में 7 शिक्षिकाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है।
बता दें कि बुधवार को एक शिक्षिका कोरोना से संक्रमित थी, जिसके चलते विद्यालय के अन्य स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षिकाएं भी कोरोना से संक्रमित पाई गई। अब विद्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। अब विद्यालय में पूर्ण सावधानी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्यालय को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा।
Rashi bansal