मेरठ - आसपास

करंट छोड़कर बहुप्रतीक्षित बिजली घर का हुआ ट्रायल शुरू

Spread the love

चरथावल: बधाई कलां मैं जोली रोड के बाद जनपद में दूसरे नंबर का 220 केवी क्षमता का बिजली घर बना कर तैयार हो गया है। 2 दिन पूर्व पारेषण विभाग ने ट्रांसफार्मरों में करंट छोड़कर ट्रायल पर ले लिया है। कुछ दिनों में चरथावल टाउन और ग्रामीण दोनों बिजलीघर यहीं से जोड़ने वाले है।

बधाई कलां बिजली घर से जिले के सैकड़ों गांव जगमग होगे। इससे जिले के सैकड़ों गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा।

105 करोड़ रुपये से तैयार बिजलीघर जिले के लोगो के लिए अच्छी सौगात है। विद्युत पारेषण खंड द्वारा रोहाना मार्ग पर बधाई कलां बिजलीघर बनाया गया है। इससे कई क्षेत्रों की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। मामूली फाल्ट में लंबे समय तक आपूर्ति बाधित होने से छुटकारा मिलेगा।

चरथावल, मुजफ्फरनगर, पुरकाजी आदि विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों को जर्जर तारों और घटिया लाइन से निजात मिल जाएगी। बिजलीघर निर्माण कार्य पूरा हो गया है 2 दिन पहले नरा जड़ौदा – नानौता लाइन से रणखंड़ी लाइन से जोड़कर बड़े ट्रांसफार्मरों मैं करंट छोड़ दिया गया है।

इस बिजलीघर से जुड़े वाले सभी बिजलीघरों की लाइनों का अधिकांश लाइन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। संभवत: इसी महीने आपूर्ति चालू हो जाएगी।

komal rani

Leave a Reply