मेरठ - आसपास

परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दी तहरीर

Spread the love

खतौली कस्बे के माल गोदाम रोड सैनीनगर निवासी महिला की बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई परिजनों ने पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में तहरीर दी है।

गांव अंतिम निवास तेज सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसने बेटी सुनीता की शादी 6 फरवरी 2018 को खतौली के मोहल्ला सैनीनगर में माल गोदाम रोड निवासी युवक से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व सास-ससुर अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए व कार की मांग को लेकर उत्पीड़न करते थे।

26 अगस्त को ससुराल पक्ष विवाहित को गर्भवस्था का समय पूरा होने पर मायके छोड़ गया। बाद में ससुराल वाले उसे ले गए, फिर से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते हुए सुनीता का पीड़ित पीड़न करने लगे, आरोप है कि 30 नवंबर की रात पती व सास ससुर कार में सुनीता को मायके लेकर पहुंचे और उससे घर के बाहर छोड़कर लौट आएl परिजन मंगलवार को विवाहित को डॉक्टर के यहां ले गए, जिसने उसे नाजुक हालत में चलते मेरठ रेफर कर दिया। जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुनीता के घरवालों का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसको दहेज के लिए यहां पर छोड़ कर गए थे, और कहकर गए थे कि जब तक दहेज पुरा न दे तब तक घर पर मत आना, इसी को लेकर फिर सुनीता के मायके वाले सुनीता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे, और उन्होंने अपने सास – ससुर वालों हिरासत में दिलवाया ।

सुनीता को मंगलवार को डॉक्टर के पास ले गए, पर सुनीता की हालत को देखकर डॉक्टर ने उसको मना कर दिया कि इसकी हालत कुछ ज्यादा बिगड़ गई है उसको आप मेरठ ले जाओ, और मेरठ में बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

komal rani

Leave a Reply