मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबा विहार निवासी शाहीन परवीन ने तहरीर होकर बताया कि उसका निकाह कुछ समय पूर्व सहारनपुर के आलमपुर मंदिर वाली गली निवास काशिफ से हुआ था, शाहीन परवीन ने बताया कि निकाह के समय उसके परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों को कुछ ज्यादा दहेज नहीं दिया था लेकिन फिर उन्होंने दहेज की मांग करी, आरोप है कि निकाह के बाद से ही सोहर द्वारा पत्नी का उत्पीड़न किया जाने लगा।
विरोध करने पर कुछ पूर्व विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, पीड़िता का आरोप है कि अब सोहर ने नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है उधार, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसका निकाह गांव जोला निवासी तालिब से हुआ था, आरोप है कि दहेज में 5 लाख की मांग को लेकर ससुराल मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, इसके बाद से वह मायके आकर रहने लगे।
20 अक्टूबर को सोहर तालिब अपने परिजनों खालिद, शहजाद, फिरोज, आबिद व महरोज मायके पहुंचे और उसके व छोटी बहन के साथ मारपीट कर दी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया शोर मचाने पर आरोप धमकी देते हुए घर में रखें संदूक से नकदी – जेवर लूटकर फरार हो गए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
शहर निवासी विवाहिता सहारनपुर निवासी सोहर पर नोटिस भेजकर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Article by – komal rani