Gst
बिज़नेस

दिसंबर में बढ़ा राजस्व खपत और बिक्री

Spread the love

आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए नया साल बड़ी राहत लेकर आया है। दिसंबर में राजस्व वसूली से लेकर खपत और बिक्री में भी तेजी दिखाई है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर की जीएसटी वसूली में 21 महीने का सबसे तेज उछाल आया है। बिजली खपत भी पिछले साल से 6 फ़ीसदी ज्यादा रही, तो कार, ट्रैक्टरऔर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी रफ्तार पकड़ ली है।


जीएसटी वसूली की बात करें तो दिसंबर में सिर्फ 1.15 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, बल्कि नवंबर के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपये ज्यादा रहा है। यह 21 महीने की बड़ी तेजी है। जीएसटी लागू होने के बाद अब तक तीन बार कर संग्रह 1.10 लाख करोड़ के पास गया है। अप्रैल-जून तिमाही में जीएसटी वसूली में आई तेज गिरावट के बाद से अब तक 3 बार कर संग्रह एक लाख करोड़ के पार पहुंचा है। यह अर्थव्यवस्था में जारी तेज सुधार को स्पष्ट दिखाता है। दिसंबर लगातार चौथा महीना रहा, वसूली और 2019 के मुकाबले ज्यादा रही है। दिसंबर तिमाही में जेएसटी की औसत वृद्धि 7.3% रही, जो जुलाई सितंबर तिमाही में ( – ) 8.2% थी।

6.1 फिसदी बड़ी बिजली खपत

आर्थिक गतिविधियों में तेजी की वजह से दिसंबर में बिजली खपत पिछले साल के मुकाबले 6.1 फिसदी ज्यादा रही। इस दौरान कुल 107.3 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई,जो दिसंबर, 2019 में 101.08 अरब यूनिट थी।
अप्रैल में लॉकडाउन के बाद 6 महीने तक बिजली खपत में गिरावट रही। सुधार के बाद सितम्बर में 4.5 अक्टूबर में 11.6% और नवंबर में 3.12% की तेजी आई। विशेषज्ञो का दावा है कि पीक आँवर डिमांग 182.88 गिगावाट पहुंचाने से स्पष्ट हो गया है कि अनुमान से भी ज्यादा सुधार हो रहा है

Komal rani

Leave a Reply