Hindi

दिवाली पर दिल्लीवासी नहीं चला सकेंगे पटाखे।

Spread the love

गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता 450 अंक पर रहा यह स्तर हवा की बहुत ही गंभीर श्रेणी का स्तर माना जाता है और यह इस सीजन का सबसे भयंकर स्तर है। इसका कारण हवा की दिशा बदलना करवा चौथ पर हुई आतिशबाजी और पराली जलाने की घटना को माना जा रहा है।

इस बढ़ते प्रदूषण को देखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आदेश जारी किया 3 नवंबर 7 से लेकर नवंबर 30 तक पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी जारी रहेगी जिसमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं। साफ तौर पर कह दिया गया है पटाखे जलाने वालों पर कार्यवाही होगी। सुरेश ने भी इस फैसले का स्वागत किया।

इसका मतलब यह है कि दिवाली पर भी दिल्लीवासी पटाखे नहीं चला सकेंगे।

जिला अधिकारियों के साथ बैठक में केजरीवाल ने फैसला लिया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और कोरोना का हाल में यह खतरनाक हो सकता है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी दिवाली पर पटाखे ना जलाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान करें।

Leave a Reply