Hindi

Delhi: PM Modi arrives in Gurdwara Rakabganj early morning, pays tribute to Guru Tegh Bahadur : दिल्ली: पीएम मोदी आज सुबह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे, गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी

Spread the love

Delhi: PM Modi arrives in Gurdwara Rakabganj early morning, pays tribute to Guru Tegh Bahadur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

Source – twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा अचानक तय की गई थी। पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में किया श्रद्धांजलि उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे थे, तब न तो कोई विशेष पुलिस व्यवस्था थी और न ही कोई ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। भीषण ठंड और शीश नवाए के बीच प्रधानमंत्री सुबह-सुबह एक सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा अचानक तय की गई थी। इसलिए गुरुद्वारे के आसपास कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।

बता दें कि दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज सिखों का एक पवित्र स्थान है। यह गुरुद्वारा संसद भवन के पास स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1783 में हुआ था।

यह वही स्थान है जहाँ सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था। यहां उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके पुत्र द्वारा उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब ने 11 नवंबर 1675 ई। को दिल्ली के चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर की हत्या की थी।

Leave a Reply