Hindi

दिल्ली से आ रहे यात्रियों से बढ़ रहा है कोरोनावायरस का खतरा, 175 यात्रियों में मिला एक कोरोना पॉजिटिव यात्री।

Spread the love

दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिससे मेरठ जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है।मोबाइल सर्विस लॉन्च टीम ने शनिवार को मोहिद्दीनपुर एवं वैशाली बस अड्डे पर यात्रियों की रैंडम जांच की, जिसमें एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला मोबाइल टीम सप्ताह भर तक जांच करती रहेगी सीईओ डॉ राज कुमार ने बताया कि विभाग ने स्पॉट चिन्हित कर लिया है । टीमों की तैनाती भी कर ली गई है| दिल्ली से मेरठ आने वाले यात्रियों की अलग-अलग पड़ावों पर रैंडम जांच की जाएगी।

उन मरीजों पर खास जोर दिया जाएगा, जो दिल्ली में रहकर आए हैं। इन लोगों में संक्रमण की आशंका ज्यादा होगी ।यह टीम रेलवे स्टेशन पर भी जांच करेगी। दिल्ली में संक्रमण की दर 12 फीसद हो चुकी है जबकि मेरठ में यह दर 3फीसद से 8फीसद तक पहुंच चुकी है ।सर्विलांस सेल के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 3 अभियान संचालित है। जहां 19 से 29 नवंबर तक टारगेटेड सैंपलिंग की जा रही है, वहीं नियमित जांच भी हो रही है।

नोएडा सीमा से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर संदिग्धों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है। शनिवार को अशोकनगर में हरी दर्शन बॉर्डर पर करीब 147 संदिग्धों की जांच की गई, इनमें से7 संक्रमित मिले। जिसके कारण मेरठ में संक्रमितो की संख्या बढ़ने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

Article by – Preeta chauhan

Leave a Reply