मेरठ के कंकरखेड़ा में सरधना रोड पर तीन बदमाशों ने दो महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जो उन बदमाशों का ही भारी पड़ गई। दोनों महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को गिरा दिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली।
महिलाओं की इस प्रतिक्रिया को देखकर बदमाश डर गए और अपनी बाइक छोड़कर भाग गए पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला बुधवार शाम पौने 4 बजे का है। पुलिस लाइन में रहने वाली यह दोनों महिलाएं संजीता बालियान और अचला बालियान देवरानी-जेठानी है। संजीता बालियान के पति राजबल सिंह पुलिस में एएसआई के पद पर हैं।
संजीदा और अचरा के मुताबिक यह दोनों दांतल रोड स्थित भीम सिंह नगर में मनोज तोमर के यहां शादी समारोह में जाने के लिए तुलसी कॉलोनी के सामने ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने संजीता के हाथ पर पर्स झपटा। लेकिन तभी संजीता ने फुर्ती दिखाते हुए बाइक का हैंडल पकड़ लिया जिससे बाइक फिसल कर गिर गई। इसमें से दो बदमाश उठ कर फरार हो गए और तीसरा बदमाश बाइक उठाने की कोशिश कर रहा था तभी अचला नहीं चाबी निकाल ली। इससे घबराकर तीसरा बदमाश भी भाग गया।
कंकरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं से पूछताछ की।
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है। बदमाशों की बाइक में एक जैकेट और कुछ शराब मिली है और बाइक पर नंबर नहीं था। आसपास के सभी कमरों को देखा जा रहा है महिलाओं से शिकायत ले ली गई है। आरोपी बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा फिलहाल बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।