धुंध की वजह से और मौसम बदलने की वजह से आज सड़क में कई हादसे होते हैं सबसे ज्यादा हादसे जनवरी के महीने में होते है। क्योंकि जनवरी में कोहरा बहुत होता है लोगों को सड़क में वाहन भी साफ दिखाई नज़र नहीं आते हैं इसी वजह से आज सड़क में दुर्घटना ज्यादा होती है लोग बिना देखे गाड़ी ड्राइव करते हैं आगे पीछे नहीं देखते,हर साल कई दुर्घटनाएं होती है और कई मौतें भी होती।
ज्यादातर हादसे हाईवे पर होते हैं ज्यादातर हादसे हाईवे पर होते हैं लोग वाहन फराटा भरते हैं जिसके चलते मौत का आंकड़ा बड़ जाता है हाईवे में कम से कम 70% मौतें होती है इस हादसे की कई वजह होती है सबसे पहले नियमों का उल्लंघन कर, चालक की कमी, गाड़ी चलाने वाले की कमी ,और सड़क की कमी , सड़क उबड़ खाबड़ होने से, वह स्पीड ब्रेकर ना देखकर तेजी से वाहन चलाना इससे दुर्घटना हो जाती है।
नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित होती है दो पहिए वाले वाहन में तीन लोग बैठना बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के व चालकों नियमों की जानकारी नहीं होना, सिग्नल ना देखकर लापरवाही से गाड़ी चलाना और नशे में तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाना ऐसे में दुर्घटना हो जाती है और कई लोगों की जान भी चली जाती है।
अधिकतर लोग नशे में ड्राइव करते हैं उन्हें पता नहीं चलता आगे क्या है इस वजह से उनके साथ हादसा हो जाता है और वह भगवान को प्यारे हो जाते हैं कई बार सड़क की कमी के कारण हादसे होते हैं तीव्र गति उबड़ खाबड़ सड़क ,ब्रेकर ,अवैध कटाव, ढलान के कारण, गाड़ी चलाते समय टायर पंचर हो जाना ,स्टेरिंग फेल हो जाना और गाड़ी की सर्विस पर ध्यान न देने के कारण हादसे होते हैं इसलिए हाईवे पर गाड़ी ड्राइव करते समय नियमों का पालन करना चाहिए गाड़ी की सर्विस पहले करा लेनी चाहिए तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलानी।
हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुख्यतः दो बातें ध्यान में रखते हैं सबसे पहले वाहन की स्पीड की तेज रफ्तार ना हो चालक नशे में ना और समय-समय पर सर्विस करानी चाहिए जागरूकता से सड़क हादसे में कमी आती है नियमों को भी सख्ती से पालन करा कर हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए।
shashi bagh