Diljit Dosanjh targeted Kangana on Twitter: अभिनेत्री कंगना रंनौत अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती। कभी अपने किसी बयान को लेकर कभी किसी विवाद के कारण।
अभिनेत्री कंगना राणावत ने सोशल मीडिया पर हाल ही में ही किसानों के आंदोलन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की जोकि कई बड़ी चर्चित हस्तियों को पसंद नहीं आया।
दरअसल कंगना ने ट्विटर पर किए ट्वीट में शाहीन बाग़ वाली दादी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया था कि वह जो दादी है वह किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई हैं। और यहां तक कह दिया कि ₹100 के लिए यह कहीं भी आ जा सकती हैं।
बाद में कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
कंगना के इस ट्वीट पर अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांज ने जोरदार पलटवार करते हुए कंगना के दावों को गलत बताया। उन्होंने दावों को गलत बताते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें महिंद्र कौर नाम की एक बूढ़ी दादी का वीडियो दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया।
दिलजीत दोसांझ नए वीडियो शेयर करते हुए लिखा बंदे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल दे यह रहा पूरा सबूत। कंगना को दिलजीत का यह ट्वीट पसंद नहीं आया।