लखनऊ’ मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव 2020 को पूर भव्यता से आयोजित करने के निर्देश दिए है, उन्होंने कहा है की दीपोत्सव पर अयोध्या में राम की पैडी 5.51 लाख दीपों से जगमग आएगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उस दिन अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पहुंच कर राम लाल के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्वलित करेंगे, उन्होंने कहां है कि दीपोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जाए!
सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शुक्रवार को अपने आवास पर दीपोत्सव 2020 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी के साथ ही समस्या मठ – मंदिरों एवं घरों में दीप प्रज्वलन की व्यवस्था की जाए, जिससे भगवान श्री राम की नगरी दीपों के प्रकाशन से आलोकित हो उठे, मठ – मंदिरों में भजन व रामायण पाठ कराया जाए… पहली बार वर्चुअली दीप जलाने की व्यवस्था: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था की गई है, कोविड-19 के कारण जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे, जय श्री राम जन्मभूमि पर वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्वलित कर सकेंगे उन्होंने इस व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए है।
komal rani