मेरठ - आसपास

इस दिवाली आग ने कई जगह अपना कहर बरपाया।

Spread the love

दीपावली में गांव से लेकर शहर में कई जगह पटाखे जलाने से घटनाएं हुए। पटाखे जलाने से आग की चिंगारी गोदाम में चली गई जिससे गोदाम में आग लग गई।

सरधना और मोदीपुरम में भी आग लग गई ।कोई जगह शॉर्ट सर्किट हुए लोगों ने देखते ही सूचना पहुंचाई और फैब्रिकेट की गाड़ी पहुंच गई और आग को काबू किया।

मेरठ के विक्टोरिया पार्क के पास ऊर्जा मीटर का गोदाम है उस गोदाम के पास कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे तभी पटाखे की चिंगारी उस गोदाम में रखे खराब मीटर में लग गई ।एक छोटी सी चिंगारी से पूरे गोदाम में आग लग गई । 3:00 बजे के करीब लोगों ने दमकल को सूचना पहुंचाई।

तभी दमकल की गाड़ी आई और आग को काबू में किया।अधिकारी का कहना है कि पटाखे की चिंगारी की वजह से गोदाम में आग लग गई। जाहिदपुर में प्लास्टिक के सकैप के
गोदाम में 4:00 बजे के करीब गोदाम में आग लग गई ।यह गोदाम दिलशाद का है मौका पढ़ते ही सीओ संतोष कुमार और दमकल विभाग की टीम वहां पर पहुंची 4 घंटे के करीब आग को काबू में पाया गया।

Article by – shashi bagh

Leave a Reply