मेरठ में एक युवक को पुलिस ने सरेआम गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक युवक के पास लगभग दो लाख के करीब नकली नोट मिले है। साथ ही उस युवक के पास एक प्रिंटर, कटर, टेप और 50 हज़ार के असली नोट भी मिले, जिसे पुलिस ने अपने पास जप्त कर लिया है। हालांकि पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ उस युवक की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। इसके पीछे आखिर कौन है, नकली नोटों का कारोबार कहां से शुरू हुआ, और कहां कहां तक फैला हुआ है। साथ ही पुलिस नकली नोट मांगने वालों की भी तलाश कर रही है।
टीपीनगर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा, “कि हमें रविवार दोपहर को जानकारी मिली की थी कि एक युवक नकली नोटों का बाहरी मात्रा मे कारोबार कर रहा है। और वो नकली नोटों से भरा बैग भी यहां लाने वाला है। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी दोनों टीमों को क्षेत्र में लगा दिया और इस युवक की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इस जांच पड़ताल के जरिए पुलिस उस आदमी तक पहुंच गई जो नकली नोटों का भारी मात्रा में कारोबार करता था। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुनील बताया, साथ ही उसने अपना पता आजमपुर हुसैनपुर गांव थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर बताया।
पुलिस के पूछताछ करने पर सुनील ने एक झटके में सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि वह कालीचरण नामक व्यक्ति को नोटों से भरा बैग सप्लाई करने आया था। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल के जरिए सुनील से कालीचरण का नंबर भी निकलवा लिया है। कालीचरण नामक व्यक्ति की भी जांच पड़ताल की जाएगी। पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी दो टीम लगा दी है।
Article by – Rashi Bansal