अंतरराष्ट्रीय

इंग्लैंड में एक माह के लॉक डाउन का ऐलान।

Spread the love

कोरोना का खतरा लगातार पूरी दुनिया में कहर बनकर सब पर भारी पड़ रहा है।
जिस के खतरे को कम करने के लिए अलग-अलग देशों में अपनी अपनी सरकारों द्वारा लॉकडाउन का ऐलान भी किया गया था। लेकिन अब जिंदगी को पटरी पर लाना भी है, और करो ना को हराना भी है। ऐसे में सभी चीजों को धीरे-धीरे खोल दिया गया था। लेकिन कोरोना का कहर लगातार दुनिया पर कहर बन रहा है। जिसके चलते सरकार अब दुबारा लॉकडाउन का ऐलान करने पर मजबूर हो गई है।

हालांकि फ्रांस में तो दोबारा लॉकडाउन लग भी चुका है। इसी बीच कोरोना का खतरा लगातार अपने चरम पर है। जिस को रोकने के लिए इंग्लैंड ने भी एक माह का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, कोरोना का खतरा अपना पूरा प्रचंड रूप ले चुका है। अब इसको रोकने के लिए जरूरी यह हो गया है कि लॉक डाउन फिर से लगा दिया जाए। हालांकि इस लॉकडाउन का समय अंतराल अभी उन्होंने एक महा ही रखा है लेकिन इसकी अवधि और भी आगे बढ़ाई जा सकती है।
बता दे कि इस लॉकडाउन की शुरुआत 5 नवंबर से शुरू होगी जो कि 2 दिसंबर तक चलेगी।

वहीं अगर हम बाद दूसरे देशों की करें तो वहां भी कोरोना के खतरे को कम करने के लिए दोबारा लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें सबसे पहले फ्रांस, फिर पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड शामिल है।

बता दें कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए पुर्तगाल ने अपने देश के आधे हिस्से में लॉकडाउन का दुबारा ऐलान कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी दोबारा लॉकडाउन लगाने का कदम उठा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मंगलवार को लॉक डाउन का ऐलान किया था जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि इसमें सभी सार्वजनिक चीजों पर पाबंदी रहेगी। जिसमें_ रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और सभी जरूरी दुकानों पर सख्त पाबंदी रहेगी।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply