Hindi

Farmers declaration if central agricultural laws are not withdrawn we will call India off on 8 Dec : किसानों का ऐलान अगर केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो 8 को भारत बंद

Spread the love

Farmers declaration if central agricultural laws are not withdrawn we will call India off on 8 Dec : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 9 दिनों से किसान आंदोलन मे दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपना कड़ा रुख दिखा दिया है।

किसानों ने सरकार से बातचीत से एक दिन पहले ही चेतावनी दी कि अगर केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो 8 दिसंबर को भारत बंद कर दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर देंगे। हरियाणा में ही भाजपा की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने कहा कि किसानों पर दर्ज केस वापस होने चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों को उम्मीद है कि 5 दिसंबर को पांचवें चरण की बातचीत के दौरान सरकार को उनकी मांगें माननी होंगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम विरोध प्रदर्शन में तेजी लाएंगे।

किसान नेता गुरनाम सिंह चडूनी ने भी कहा सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना होगा नहीं तो हम आंदोलन को तेज करेंगे। हरविंदर सिंह लख वालों का भी कहना है कि हम 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाएंगे और फिर सभी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे दिल्ली की बाकी बची सड़कों को भी बंद कर देंगे।

आपको बता दें कि 15 राज्यों के किसान संगठनों ने सिंधु सीमा पर शुक्रवार को बैठक की। यह भी बता दें कि 40 किसान नेता आज सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत में शामिल होंगे।

Leave a Reply