Hindi

फरवरी तक मिल सकती है भारत में कोरोना वैक्सीन, मूल्य से 50% कम रेट पर मिलेंगे टिके

Spread the love

भारत में कोरोना के संक्रमण ने फिर से अपने पैर फैलाना जरूर शुरू कर दिया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं । कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों का परीक्षण अंतिम चरण में है । अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत में जनवरी अंत या फरवरी के शुरुआती सप्ताह में लोगों को वैक्सीन मिल सकती है। इतना ही नहीं इसका फायदा समाज के हर तबके के लोगों को हो सके इसके लिए सरकार योजना बना रही है ।प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि हम वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण तक की योजना पर काम कर रहे हैं । अगर फरवरी तक वैक्सीन आ जाती है तो सबसे पहले कोरोना वारियर्स का टीकाकरण किया जाएग । इनमें डॉक्टर, नर्स और नगरपालिका कर्मचारी शामिल है । फरवरी तक वैक्सीन आने की संभावना प्रबल हो गई है, क्योंकि अगर ब्रिटेन में वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलती है तो भारत सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (sII)को भी जल्द ही ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनिका वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने की योजना बना रहा है ।

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होगी । इसकी संभावना है कि कंपनी दिसंबर में इसके लिए आवेदन कर देगी । आपको बता दें कि केंद्र सरकार वैक्सीन की खुराक की खरीद के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के साथ एक अनुबंध को अंतिम रूप दे रही है । एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सरकार ने इन कंपनियों से थोक में बेहतर कीमत पर वैक्सीन खरीदने की बात की है ।दो शार्ट वाले टीके के लिए मूल्य जो कि 500 से 600 रुपए के करीब हो सकती है, उससे आधी कीमत पर खरीदने की योजना सरकार बना रही है।

इस मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार हो जाता है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि जनवरी-फरवरी तक वैक्सीन भारत में आ जाएगी ।

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ पूनावाला के बाद अब मार्डर्ना ने भी वैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया है । कंपनी के मुताबिक भारत में वैक्सीन की कीमत 1800 से लेकर ₹2800 तक होगी । अमेरिकी फार्मा कंपनी ने बताया कि एक खुराक की कीमत के लिए आपको 25 से लेकर $37 देने पड़ सकते हैं ।

कंपनी ने बताया है कि सरकारी जितनी मात्रा में वैक्सीन का आर्डर देगी कीमत उस आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। कंपनी के सीईओ स्टीफन बंसल ने कहा कि वैक्सीन की कीमत फ्लू शार्ट के बराबर होगी ।

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में वैक्सीन को लेकर सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदार पूनावाला ने दावा किया कि कोरोना वैक्सीन के आने में अभी सिर्फ तीन चार महीनों का वक्त ही लगेगा । इसके साथ ही पूनावाला ने वैक्सीन की संभावित कीमत की जानकारी भी दी ।

सिरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख आदार पुणे वालों ने कहा, ब्रिटेन में जैसे ही नियामक से मंजूरी मिलती है, हम भारत में भी अप्लाई करेंगे । पहले आपातकालीन इस्तेमाल होगा । आम लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने में तीन चार महीने का समय लग सकता है ।

उन्होंने आगे कहा, अप्रैल-मई में किसी ने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वैक्सीन बन जाएगी । अब तक इस व्यक्ति ने बुजुर्गों पर भी काफी अच्छा रिजल्ट दिया है । जैसा कि मॉडर्ना, फाइजर महंगे हैं या इनका स्टोरीज कठिन है, बड़ा सवाल है कि यह वैक्सीन से हम कितने समय तक सुरक्षित रह सकते हैं । अभी तक इनका परिणाम बहुत अच्छा है । पूनावाला ने बताया कि यह समय बताएगा कि यह टीके आपको लंबे समय तक बचा सकते हैं या नहीं । अभी कोई गारंटी से नहीं बता सकता है, बस अनुमान और दावे किए जा रहे हैं ।

Article by – Preeta chauhan

Leave a Reply