आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बिजली विभाग को घेरते हुए कहा है, ” कि सारी गड़बड़ बिजली विभाग के मीटरों में है, उनके द्वारा घर-घर में लगाए गए स्मार्ट मीटरों में है। और अगर गड़बड़ बिजली विभाग के मीटरो की है तो इस गड़बड़ का खामियाजा आम जनता क्यों भुगते
उन्होंने कहा है, “कि बिजली विभाग बिजली के बिल में अपनी मनमानी कर रहा है, अपने ढंग से बिजली का बिल बना कर घर पर भिजवा रहा है, जोकि सरासर गलत है। अब ऐसे में गरीब इंसान भला कहां से बिल भरेगा वो भी इतना महंगा। गरीब इंसान के घर में तो बिजली का ज्यादा समान भी नहीं होता, फिर ऐसे में इतना महंगी बिल का क्या चक्कर है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा है, “कि बिजली विभाग के इतने लंबे चौड़े बिल को गरीब जनता जमा नहीं कर पाई जिसके चलते गरीब इंसान की बिजली, बिजली विभाग द्वारा काट दी गई। अब ऐसे में बात यह उठती है कि, बिजली विभाग का भ्रष्टाचार आम आदमी को क्यों भुगतना पड़ रहा है।
हालांकि कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री ने बकायेदारों के घर जा कर यह खुद कहा था, ” कि उनका बिल वह स्वयं देंगे। अब ऐसे में इसी बात को तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने यह कहा है, “कि अब कौन सा मंत्री गरीबों के घर जाकर दिवाली पर दीपक जलाएगा।
Article by – Rashi bansal