Hindi

अनलॉक होने से फिर मैली हो रही गंगा।

Spread the love

लॉकडाउन लगने के बाद कारखाने बंद होने से गंगा का पानी मई में साफ हो गया था। गंगा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ गई थी जल इतना साफ हो गया था कि उसमें नीचे तक दिखाई देने लगा था डॉल्फिन की उछल कूद और कछुआ और अन्य जलीय जीव नजर आने लगे थे।

पर अब देश अनलॉक होने के बाद फिर गंगा मैली होती हुई दिखाई दे रही है बिजनौर से गाजीपुर तक 15 स्थानों पर गंगा D श्रेणी में पहुंच गई है।

आपको बता दें कि पानी की चार श्रेणियां होती हैं- A- आरो की तरह पीने के योग्य पानी, B – पीने योग्य नहीं पर नहाने योग्य मध्यम श्रेणी , C- पानी की गुणवंता असंतोषजनक , D- बेहद ही खराब गुणवंता वाला पानी

बढ़ता प्रदूषण गंगा मैली होने का एक कारण बनता जा रहा है। साथ ही फैक्ट्रियां शुरू होने होने से गंदा में गंदा पानी डाला जा रहा है। गंगा के किनारे हो रही रासायनिक खेती को भी इसका कारण माना जा रहा है। गंगा में ऑक्सीजन की मात्रा भी घट गई है।

Leave a Reply