मुजफ्फरनगर: बीते हुए 1 माह से बंदझ अपर गंगा नहर में पानी छोड़ दिया गया रविवार देर रात को पानी भोपा और खतौली क्षेत्र में पहुंच गया था।
सिंचाई विभाग ने 20 नवंबर से रोस्टर के अनुसार रजबहे और माइनरो में पानी छोड़ने की योजना बनाई है और उधर, अभी भी रजबहे की साफ सफाई का कार्य चल रहा हैl प्रति वर्ष की भांति गंगा नहर को हरिद्वार से 1 माह के लिए 15 अक्टूबर की रात से बंद किया गया था इस अवधि में नहर, रजबहे और माइनरो की सफाई होती हैl
पहले से तय 14 नवंबर की यात्री को हरिद्वार स्थित मायापुर रेगुलेटर से गंगा नहर में पानी छोड़ दिया गया है जो रविवार देर रात को भोपा होता हुआ खतौली तक पहुंच गया थाl
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरि शर्मा ने बताया कि नहर की सफाई का काम अंतिम चरण में है रोस्टर के अनुसार 20 नवंबर से रजबहे और माइनरों मैं पानी छोड़ा जाएगाl
Article by – komal rani