परीक्षितगढ़ गांव खानपुर बांगर में चिकित्सक की पत्नी बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक हो जाने से बेहोश हो गई स्वजन ने उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहरम मच गया। गांव खानपुर निवासी चिकित्सक सलीम अख्तर का नगर के खजूरी दरवाजे में इकबाल मेडिकल स्टोर है। वहीं पर वह मरीज देखते हैं मंगलवार को दोपहर के समय चिकित्सक की पत्नी शिबा प्रवीण बाथरूम में स्नान करने गई। गीजर की गैस लीक होने पर वह बेहोश हो गई काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों ने खूब आवाज लगाई अंदर से कोई भी आवाज नहि आने पर परिजनों ने किसी भी तरह बाथरूम से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तथा बेहोशी की हालत में देखकर मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला की मृत्यु हो गई और गांव के कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया शीबा की मौत से उनके पुत्र मोहित वह अरहान व पुत्री अमे मान बेहाल है नगर व क्षेत्र के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी। संयुक्त परिवार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग ,सचिन अग्रवाल, पोपट गर्ग, पंकज मित्तल, इंतजार, चौधरी ,डॉक्टर शयशुदीन, अयूब खान, अहसान मलिक आदि ने शोक जताया।
Shashi bagh