मेरठ - आसपास

घने कोहरे में हादसा, एक की गई जान

Spread the love

दौराला हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुई दुर्घटना, दो गंभीर घायल

दौराला क्षेत्र में हाईवे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच जा रहे डंपर के पिछले हिस्से में कैंटर की टक्कर हो गई | उधर इसी बीच तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक कैंटर से जा टकराया | हादसे में कैंटर चालक परिचालक और बुलेट सवार घायल हो गए | पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह के अंतर से चालक और परिचालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया | जहां कैंटर चालक को मृत घोषित कर दिया |

शुक्रवार तड़के दौराला हाईवे पर घना कोहरा था | दृश्यता करीब 10 फीट से भी कम थी | इस दौरान खतौली की ओर से आ रहे डंपर की रफ्तार धीमी थी| खतौली की तरफ से आ रहे कैंटर ने सामने जा रहे डंपर में पिछले हिस्से में टक्कर मार दी | टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर चालक और परिचालक उसी में फस गए | हादसे के बाद जब तक कोई समझ पाता तभी तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक कैंटर के पिछले हिस्से से जा टकराया | एक के बाद एक तीन वाहनों के टकराने पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई | कंट्रोल रूम की सूचना पर पीआरवी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची व किसी तरह कैंटर में फंसी लहूलुहान चालक और परिचालक को बाहर निकाला | वह बुलेट सवार युवक समेत तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया | जहां चिकित्सकों ने कैंटर चालक को मृत घोषित कर दिया | मृतक की पहचान एटा निवासी रामवीर के रूप में हुई है |घायल परिचालक पवन और घायल बुलेट सवार युवक की पहचान टिटोडा गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है | इंस्पेक्टर दौराला किरण पाल सिंह का कहना है कि घायलों का उपचार चल रहा है | उधर शव मोर्चरी पहुंचा दिया |

पुलिसकर्मी की इमानदारी की हो रहीचर्चा

पुलिस की कार्यशैली पर भले ही सवालिया निशान लगते हो | वही खाकी के अंदर भी कुछ ऐसे पुलिसकर्मी है | जो विभाग का मान सम्मान और इमानदारी को जीवित रखे हुए हैं | इन्हीं में से एक दौराला थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल परवीन कुमार है | हादसे के दौरान जब पुलिस घटना पर पहुंची तब हेड कांस्टेबल को कैंटर के अंदर ₹21000 से भरा एक बैग मिला था | हेड कांस्टेबल ने बैग की जानकारी इंस्पेक्टर को दी | बाद में प्रवीण ईमानदारी दिखाते हुए सारे रुपए थाने में जमा करा दिए,ताकि पीड़ित परिवार को वह रकम सौंपी जा सके | हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की इमानदारी चर्चा का विषय बनी है|

हादसे में 2 किसानों की मौत

गांव अटेरना निवासी मान सिंह पुत्र पहलाद गुरुवार को दौराला मिल में गन्ना डालने के लिए गया था | शुक्रवार सुबह वापस आते समय गांव कुलंजन के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के दौरान सड़क किनारे खाई में ट्रैक्टर जाकर गिर गया | जिसके नीचे दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई | उधर गांव व निवासी दलित पुत्र निरंजन मुल हेड़ा क्रिया केंद्र पर सुबह के समय गणना डालकर लौट रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई किसान ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू की।

Leave a Reply