Hindi

पटरी उखाड़कर गुर्जरों ने किया दिल्ली मुंबई का मार्ग प्रभावित।

Spread the love

अति पिछड़ा वर्ग एमबीसी में 5 फ़ीसदी आरक्षण का मामला संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर राजस्थान के गुर्जर आरक्षण समिति संघर्ष के आव्हान पर गुर्जरों ने शनिवार को बयाना में फिर आंदोलन शुरू कर दिया।

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला संयोजक गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा भरतपुर के पीलू का पूरा में बुलाई गई महापंचायत में युवाओं ने अड्डा बयाना में रेलवे ट्रैक की पटरी उखाड़ दी और साथ ही साथ पटरी पर कब्जा कर जगह जगह पर गड्ढे कर दिए गए।

कर्नल बैंसला ने रविवार को महापंचायत के बाद चक्काजाम का आवाहन किया था लेकिन उग्र गुर्जर युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही साथ रेलवे पटरी भी उखाड़ दी।

कर्नल बैंसला ने रविवार को महापंचायत के बाद चक्काजाम का आवाहन किया था लेकिन उग्र गुर्जर युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही साथ रेलवे पटरी भी उखाड़ दी। जिसके चलते आधा दर्जन ट्रेनों को रोक दिया गया।

कर्नल किरोड़ी बैसला के बेटे विजय बैंसला ने साफ-साफ कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

गुर्जर आंदोलन को देखते हुए राजस्थान में 23 पुलिस की कंपनियां और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गए भरतपुर आ और ट्रॉली जिलों में बसों का संचालन बंद कर दिया गया भरतपुर ,करौली सवाईमाधोपुर, दौसा और जयपुर के तीन तहसीलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया गया है।
इस आंदोलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है जिनमें निजामुद्दीन – कोटा, बांद्रा टर्मिनस – मुजफ्फरनगर, कोटा- देहरादून , हजरत निजामुद्दीन – इंदौर , हजरत निजामुद्दीन – उदयपुर और उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन ट्रेन है।

Leave a Reply